
जफराबाद। स्थानीय क्षेत्र में पशु चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं क्षेत्रवासी परेशान है। बताया जाता है कि क्षेत्र के संेधीपुर गांव में मंगलवार की रात्रि में मोहन यादव का एक बकरा चोर उठा ले गये। इसी प्रकार बुधवार को शाम ढलते ही कल्यानपुर महलिया निवासी भुलई चैहान के परिजन जब कल्यानपुर बाजार में लगे दुर्गा पूजा पण्डाल में दर्शन पूजन के चले गये तो चोर भुलई की एक भैंस खोलकर लेकर जा रहे थे कि तभी कुछ ग्रामीणों की नजर चोरों पर पड़ गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डण्डा लेकर उन्हंे दौड़ा लिया जिससे चोरों को वहीं पर भैंस को छोड़कर भागना पड़ा। क्षेत्र में घटित हो रही इस प्रकार की घटना से पशुपालक भयजदा है।