योग प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण शिविर में कराया क्रियात्मक अभ्यास
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_632.html
जौनपुर। नगर के सुक्खीपुर में स्थित विष्णु मोटल में चल रहे 25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को योग प्रशिक्षक अखिलेश जी द्वारा योग का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुये सर्दी, जुकाम, एलर्जी, अस्थमा, दमा रोगों से सम्बन्धित मुख्य आसन, प्राणायाम कराया गया। इस दौरान रामदयालगंज से प्रतिभाग कर रहे बच्चों ने कुछ कठिन आसनों का प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर डा. एसके सिंह, डा. बिजेन्द्र सिंह व पूनम ने योग की महत्ता पर चर्चा करते हुये कहा कि योग द्वारा मनुष्य स्वयं मंे वैद्य बनकर अपने समस्त रोगों का निःशुल्क उपचार कर सकता है। कृष्ण मुरारी आर्य ने योग के मूलभूत सिद्धांत को रचने वाले गुरू और प्रमुख योगी जैसे पतंजलि, शंकराचार्य आदि के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक अचल हरिमूर्ति, डा. हेमंत, लाल बहादुर, अमित आर्य, सिकन्दर, डा. धु्रवराज, शशिभूषण आदि मौजूद रहे। संचालन कार्यक्रम प्रभारी रवि प्रकाश ने किया।