अज्ञात बदमाशो ने दीवानी के अधिवक्ता को चाकुओ से गोद गोदकर उतारा मौत के घाट, लाश को जलाने का किया था प्रयास
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_621.html

मिली जानकारी के अनुसार पवारा थाना क्षेत्र के अमाई गांव के निवासी रामसुचित यादव पुत्र फैजू यादव जौनपुर दीवानी न्यायालय में पैक्टिस करते है। कल शाम वे कचेहरी से अपने गांव के लिए निकले थे। रात में वे घर नही पहुंचे तो परिवार वाले उनकी खोज के लिए निकले लेकिन उनका कोई पता नही चल पाया। आज शाम चितावां गांव के नहर पुलिस के पास एक शव को ग्रामीणो ने देखा। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकलवाया। शव के शरीर पर कई जगह चाकुओ के निशान मिले और शव जला हुआ था। इसी बीच रामसुचित के परिजन मौके पर पहुंचकर शिनाख्त किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल हत्या का रहस्य अभी पर्दे के पिछे ही है।