नगर मजिस्ट्रेट व ईओ से मिला महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_563.html
जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, उपाध्यक्ष मोती लाल यादव एवं सचिव मनीषदेव के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला व नगर मजिस्टेªट उमाकांत त्रिपाठी से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने पूजन समितियों के पण्डालों, मुख्य मार्गों में होने वाली दिक्कत यथा- कोतवाली चैराहे के पास टूटे शौचालय, जागेश्वरनाथ मंदिर स्थित गीतांजलि, हनुमान समिति हनुमान धाम, मल्हनी पड़ाव स्थित कल्याण संस्था, डढि़याना टोला, बेगमगंज चुंगी के पास अभियान द्वारा गिराये गये मलबे, रोड पैचिंग के साथ शकरमण्डी, नईगंज, पालिटेक्निक चैराहा, तूतीपुर चैराहा, ओलन्दगंज, सिपाह, मानिक चैक से राजा फाटक, महाशक्ति संस्था, विसर्जन घाट तक सफाई, रोड पैचिंग, टूटी नालियों की तरफ ध्यानाकृष्ट कराया गया। इस पर अधिकारीद्वय ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में अनिल साहू, पुनीत पंकज, गणेश साहू, आनन्द अग्रहरि, निशाकांत द्विवेदी, मयंक मिश्र आदि शामिल रहे।