पंचायत चुनाव में दांव पर लगी सपा के पूर्व एमपी और बीजेपी एमएलए की प्रतिष्ठा
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_559.html
गोरखपुर। चौथे और आखिरी चरण का पंचायत चुनाव गुरुवार को संपन्न
हो गया। चुनाव में जिला पंचायत का वार्ड नंबर 39 सर्वाधिक चर्चा में रहा।
यहां सपा और बीजेपी के नेताओं के समर्थित उम्मीदवारों के बीच कांटे की
टक्कर है। बेलघाट के इस वार्ड में सपा सरकार के एक पूर्व मंत्री, पूर्व
सांसद और बीजेपी के वर्तमान विधायक की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
दरअसल, प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव, संतकबीरनगर के
पूर्व सांसद भालचंद यादव और गोरखपुर ग्रामीण के बीजेपी वर्तमान विधायक विजय
बहादुर यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है। ये सभी पूरी ताकत के साथ यहां लगे
हुए हैं। इस कारण शांतिपूर्ण मतदान प्रशासन के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं
रहा। क्षेत्र में डीएम को छोड़कर कमिश्नर सहित समस्त अफसर दिनभर विभिन्न
बूथों का निरीक्षण करते रहे। बेलघाट ब्लॉक के इस वार्ड में एक तरफ सपा
सरकार के पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव की बेटी और भालंचद यादव की बहू ललिता
यादव हैं, तो दूसरी तरफ विजय बहादुर यादव के भाई अजय बहादुर यादव मैदान में
हैं।
दोनों प्रत्याशियों के समर्थक और उनके सगे अपने चुनाव क्षेत्र में शुरू से
डटे हैं। अब दोनों की निगाह बेलघाट ब्लॉक पर है। बीते तीन चरणों के साथ
चौथे चरण के चुनाव में शायद ही कोई ऐसा वार्ड हो, जहां सपा का झंडा और सपा
सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, सीएम अखिलेश यादव की फोटो लगाए एक से ज्यादा
प्रत्याशी मैदान में न हों। इसके बावजूद वार्ड नंबर 39 इसमें सबसे ज्यादा
प्रतिष्ठापूर्ण बना हुआ है।