तीसरे चरण के मतदान के लिए अधिकारी किये गये तैनात
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_551.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट
भानुचन्द्र गोस्वामी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल,
शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए तीसरे चरण 17 अक्टूबर 2015 को
प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक विकास खण्ड मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर,
सुजानगंज, महराजगंज तथा बदलापुर मतदान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला
पंचायत सदस्य का मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 53
सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। सामान्य 217 केन्द्र 516 बूथ,
सम्बेदनशील 140 मतदान केन्द्र, 338 बूथ, अति सम्बेदनशील 57 मतदान केन्द्र,
153 बूथ, अति सम्बेदनशील प्लस 50 मतदान केन्द्र, 128 बूथ, कुल 464 मतदान
केन्द्र तथा 1176 मतदेय स्थल बनाया गया है। जिसमें कुल 4704 मतदान कार्मिक
तैनात किये गये है। जिन्हे 15 अक्टूबर 2015 को अपरान्ह विकास खण्डों में
दूसरे चरण का प्रशिक्षण एवं मतदान सामाग्री उपलब्ध करायी जायेंगी। जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने 15 अक्टूबर को सायं 5 बजे से
17 अक्टूबर 2015 को 5 बजे मतदान सम्पप्ति तक तीसरे चरण के सभी विकास खण्डों
में शराब की दुकाने बन्द रहेंगी। इसका उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के
विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। इसी प्रकार तीसरे चरण के विकास खण्डों
में 17 अक्टूबर 2015 को सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालय/ सरकारी/गैर सरकारी
विद्यालयों में भी अवकाश रहेंगा। 15 अक्टूबर 2015 को सायं 5 बजे से चुनाव
प्रचार बन्द करने का निर्देश दिया है।