समाज में शांतिमय क्रान्ति लाने के लिए योग्य उतराधिकारी की अति महत्वपूर्ण भूमिका होती है
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_543.html
आरा : आज दिन शुक्रवार को शाहपुर विधानसभा के सनबरसा गाँव में समाजिक चेतना
अभियान का बैठक हरेश मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाजिक
चेतना अभियान शाहपुर विधानसभा के कर्मठ संयोजक हरेश मिश्रा ने सभा को
संबोधित करते हुए कहा कि प्रतेक जाति, धर्म व देश में अपने महापुरुषों के
स्मरण करने के पीछे अनेक कारण होते हैं । उनका त्याग, उनका परिश्रम व उनकी
दूरदर्शिता समाज की उन्नति में अति महत्वपूर्ण होती है । महापुरुषों द्वारा
किये गये कार्यों को यदि आनेवाली पीढ़ी अपना कर उस कार्य को आगे बढाती है
तब समाज में एक क्रान्ति आ जाती है । समाज में शांतिमय क्रान्ति लाने के
लिए योग्य उतराधिकारी की अति महत्वपूर्ण भूमिका होती है । जैसे आज हमारे
तेलंगाना राज्य के जेल डि, जि (श्री विनय कुमार सिंह ) जी हैं । उनहोंने ने
अपनी कार्यशैली के कारण लोगों को काफी हद तक सही रास्ते पर चलने के लिए एक
दिशा निर्देश जारी किए हैं । आज भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले
लोगों में से सबसे पहला व्यक्ति हैं । इसके अलावा श्री सिंह जी ने अपने
अवाज में वर्ष 2012 में स्वच्छता अभियान का आयोजन करवाया उसका नाम दिया
गया स्वच्छ हैदराबाद जो कि आज भी जारी है । शहर के विभिन्न क्षेत्रों में
हरेक रविवार को होता है ।
आज उनके परिश्रम से भारत में एक पहला राज्य तेलंगाना का जेल उनके हांथ में मिला और उनहोंने अपने विचार से भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सफल रहे । इतना ही नहीं ये तो क्रम भुमि के लिए इतना परिश्रम सिंह साहब का है। आप सभी को बता दुॅ की उनका जन्म भूमि बिहार है । आरा जिला से ही विलंब करते हैं आप सभी को जान के बहुत खुशी होगी कि सिंह साहब बिहार को सही रास्ते पर लाने के लिए( एस. टी. एफ ) का गठन उन्होंने बहुत पहले उनके द्वारा ही किया गया
था। उसके बाद आज बिहार को महाशक्ति बनाने के लिए युद्ध स्तर पर समाजिक चेतना अभियान का प्रचार प्रसार बिहार के हरेक जिला मे बिहार को महाशक्ति बनाने के लिए भुखमरी से बचाने के लिए सांस्कृतिक पतन को रोकने के लिए बेरोजगारी, आरगजकता और पुनः बिहार को गौरवशाली राज्य बनाने के लिए काफी प्रयास चला रहे है । और आगे श्री मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति सरकार की सेवा में हो या खेती में, व्यापार, में हो या उद्योग में, पुरी जिन्दगी पति - पत्नी एवं दो बच्चों में गुजार देता है । इन चार जनों के लिए क्या - क्या नहीं करता कि मरते दम तक उसको फुर्सत नहीं मिलती । लेकिन जिस समाज में उसको और उसके बच्चों को रहना है उसके बारे में न कभी सोचा और न कभी कुछ किया और समाज के लिए कुछ करना भी आरंभ करता है तो उसमें उसका पुनः अपना एवं अपने परिवार का स्वार्थ छिपा रहता है । अतः उसके वजह से समाज कभी विकसित नहीं होता। चूंकि समाज का अध:पतन हो रहा है तो क्या आप और आपके बच्चे, हम और हमारे बच्चे सुरक्षित रह पायेंगे?
अपनी संकीर्णता मानसिकता के कारण हम उससे आगे नहीं सोचते या सोचना नहीं चाहते। सभा का संचालन बिमलेश पांडेय ने किया तथा समाजिक चेतना अभियान के पदाधिकारी अमरनाथ ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । बैठक में बडक पांडेय, उमाशंकर मिश्रा, बाबू नरायन तिवारी, रवींद्र कुमार यादव, कुन्दन यादव, बरमेशवर प्रसाद, उमा शंकर महतो, केशव नारायण सिंह, बिनय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, कृष्णा कुमार महतो, कुमकुम देवी, कौशल्या देवी, वार्ड सदस्य, रंजना देवी निलम देवी, आदि लोग उपस्थित रहे ।
आज उनके परिश्रम से भारत में एक पहला राज्य तेलंगाना का जेल उनके हांथ में मिला और उनहोंने अपने विचार से भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सफल रहे । इतना ही नहीं ये तो क्रम भुमि के लिए इतना परिश्रम सिंह साहब का है। आप सभी को बता दुॅ की उनका जन्म भूमि बिहार है । आरा जिला से ही विलंब करते हैं आप सभी को जान के बहुत खुशी होगी कि सिंह साहब बिहार को सही रास्ते पर लाने के लिए( एस. टी. एफ ) का गठन उन्होंने बहुत पहले उनके द्वारा ही किया गया
था। उसके बाद आज बिहार को महाशक्ति बनाने के लिए युद्ध स्तर पर समाजिक चेतना अभियान का प्रचार प्रसार बिहार के हरेक जिला मे बिहार को महाशक्ति बनाने के लिए भुखमरी से बचाने के लिए सांस्कृतिक पतन को रोकने के लिए बेरोजगारी, आरगजकता और पुनः बिहार को गौरवशाली राज्य बनाने के लिए काफी प्रयास चला रहे है । और आगे श्री मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति सरकार की सेवा में हो या खेती में, व्यापार, में हो या उद्योग में, पुरी जिन्दगी पति - पत्नी एवं दो बच्चों में गुजार देता है । इन चार जनों के लिए क्या - क्या नहीं करता कि मरते दम तक उसको फुर्सत नहीं मिलती । लेकिन जिस समाज में उसको और उसके बच्चों को रहना है उसके बारे में न कभी सोचा और न कभी कुछ किया और समाज के लिए कुछ करना भी आरंभ करता है तो उसमें उसका पुनः अपना एवं अपने परिवार का स्वार्थ छिपा रहता है । अतः उसके वजह से समाज कभी विकसित नहीं होता। चूंकि समाज का अध:पतन हो रहा है तो क्या आप और आपके बच्चे, हम और हमारे बच्चे सुरक्षित रह पायेंगे?
अपनी संकीर्णता मानसिकता के कारण हम उससे आगे नहीं सोचते या सोचना नहीं चाहते। सभा का संचालन बिमलेश पांडेय ने किया तथा समाजिक चेतना अभियान के पदाधिकारी अमरनाथ ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । बैठक में बडक पांडेय, उमाशंकर मिश्रा, बाबू नरायन तिवारी, रवींद्र कुमार यादव, कुन्दन यादव, बरमेशवर प्रसाद, उमा शंकर महतो, केशव नारायण सिंह, बिनय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, कृष्णा कुमार महतो, कुमकुम देवी, कौशल्या देवी, वार्ड सदस्य, रंजना देवी निलम देवी, आदि लोग उपस्थित रहे ।