
जौनपुर। मानिक चौक भरत मिलाप समिति की चुनाव सम्बन्धी बैठक निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र विश्वकर्मा के बलुआघाट स्थित आवास पर मुख्य संरक्षक गौतम गुप्ता व आलोक वैश्य की देख-रेख में हुई जहां सर्वसम्मत से राजेन्द्र विश्वकर्मा को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही अंकित गुप्ता को महामंत्री एवं रामानन्द जायसवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस मौके पर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस भरत मिलाप की ऐतिहासिकता यह है कि यह आयोजन 1854 से होता है जो जनपद का सबसे पुराना मेला है। यह मेला दशहरे के ठीक दूसरे दिन होता है जिसके लिये तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर मोहनीश शुक्ल, कृपासिन्धु, शाह मोहम्मद, नौशाद, मोनू गुप्ता के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।