चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को नागरिकों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_476.html
खेतासराय (जौनपुर)। कस्बा में पुलिस बूथ से सटे एक रेस्टोरेन्ट से चोरी करके रविवार को सुबह आटोरिक्शा से भाग रहे चोरों को नागरिकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।रंगे हाथ पकड़े गये आरोपितों में कस्बा के सरवरपुर मोहल्ला निवासी सलीम"डब्बल", गौराबाजार निवासी टिंकू अंसारी और नूरखां कुहिया जौनपुर निवासी आटोरिक्शा चालक सलीम पुत्र अलीअहमद हैं।
कस्बा निवासी प्रदीप मोदनवाल आज सुबह दुकान पर पहुंचे तो दरवाजा का पल्ला टूटा मिला।अन्दर से गैस सिलेण्डर दुकान की मिठाई आदि गायब था।चोर सारा सामान आटोरिक्शा में भर कर पुरानी बाजार की तरफ जा रहे थे।दुर्गामन्दिर के पास आटो रिक्शा पलटने से चोर पकड़ में आ गये।स्थानीय लोगों ने चोरों को दबोच लिया।और उन्हें मौके पर पहु़ंची पुलिस के हवाले कर दिया।