समाजिक चेतना अभियान के तत्वावधान में सत्याग्रह जारी है

पटना। आज दिन रविवार को सुबह 10 बजे से समाजिक चेतना अभियान के तत्वावधान में सत्याग्रह का बैठक गर्दनी बाग रोड नंबर वन पर पुराना थाना के पास राजू ओझा के नेतृत्व में जारी रहा। 
धरना प्रदर्शन के दौरान समाजिक चेतना अभियान के संयोजक श्री विजय शंकर उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय सुयोग्य व कर्मठ उम्मीदवार को चयन करें अन्यथा चुनाव आयोग ने जो नोटा का प्रावधान बताया है । उसका प्रयोग हम सब मतदाता करेंगे। श्री उपाध्याय ने कहा कि बिहार मजदूरों का कारखाना है । ऐसा दुसरे शहर में लोग समझते हैं यही बने रहे तो हम खुद गर्ज और पीढी दर पीढी दारु, दो चार हजार रुपये, चावल, गेहूं,  साडी, आदि पर अपना विचार बेचते रहेगें। आज 69 वर्षो से बिहार और बिहार वासियों का सिर्फ शोषण ही हुआ है। जंगल में रहने वाले लोगों का जंगली या जंगल राज कहकर अपमान किया जा रहा है । क्या यही राजनीतिक प्रचार प्रसार का मतलब है । यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आरा के संयोजक श्री राजू ओझा ने कहा कि  आज दिन रविवार से शुरू हुआ समाजिक चेतना अभियान के तत्वावधान में सत्याग्रह कल दिन सोमवार शाम पांच बजे तक जारी रहेगा ।यदि भारत को महाशक्ति बनना है तो बिहार को महाशक्ति बनना होगा । बिहार में बहुत गाँव और शहर के लोग चुनाव का बहिष्कार करते हैं,  ऐसा न करें वो लोग मतदान केंद्र पर जरूर जाएं बहिष्कार न करें यदि आप लोगों को यदि उम्मीदवार नहीं पंसद तो चुनाव आयोग के द्वारा बनाई गई बैलेट पर (नोटा ) का प्रयोग कर सकते हैं । मतदान नहीं करना या मतदान का बहिष्कार करने से केवल विरोध का ही स्वर गूंजेगा लेकिन ( नोटा ) का प्रयोग करकरने से सभी राजनीतिक दल
दलों से एक बेहतर उम्मीदवार के चयन करने के लिए मजबूर किया जा सकता है । मेरा मानना है कि आज जो भी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव लड रहे हैं । वो केवल समाजिक मुद्दा पर लडे एक दूसरे के उपर कीचड न ऊछाले मुद्दे की बात करें और अपने मुद्दे पर चर्चा करें आज चार या पांच दिन का चुनाव है । फिर इसी जगह पर रहना है । इस बैठक के दौरान जयंत सिंह, अजय सिंह, मनोज कुमार सिंह, कृष्णा कुमार,  कुंदन कुमार, ओम कपूर, राहुल राय, आदि लोग मौजूद थे ।

Related

news 1584259000002339605

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item