लिपिक की बहाली न होने से जफराबाद क्षेत्र का विकास कार्य अवरूद्ध
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_468.html
जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद के लिपिक राजमन का बहाली अभी तक न होने के कारण क्षेत्र का विकास कार्य अवरूद्ध है। सभसदों एवं नागरिकों की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत मछलीशहर के अधिशासी अधिकारी धर्मराज को जफराबाद का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है परन्तु लिपिक के अभाव के कारण कस्बे का विकास कार्य अवरूद्ध पड़ा हुआ है। दूसरी ओर नगर पंचायत के बकाया करों की वसूली तथा लिपिकीय कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले संविदा कर्मचारी वेद प्रकाश को तत्कालीन ई0ओ0 द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उनके विपक्षियों में उपजे विवाद के कारण नगर पंचायत के बकाया करो यथा-पेयजल कर, गृहकर व अन्य आवश्यक करों की वसूली का कार्य करने से मना कर दिया गया है जिससे कर वसूली का कार्य भी अवरूद्ध पड़ा हुआ है। लिपिक व वेद प्रकाश के न होने के कारण क्षेत्रवासियों के समस्याओं का निवारण भी नहीं हो पा रहा है। संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय भी कई महीनों से फंसा पड़़ा हुआ है। नागरिकों ने नगर पंचायत जफराबाद के विकास एवं अवरूद्ध कार्यो को शुरू कराने तथा पेयजल कर, गृहकर व अन्य आवश्यक करों की वसूली का कार्य हेतु लिपिक राजमन का बहाल किये जाने तथा संविदा कर्मी वेद प्रकाश को पुनः पूर्व जिम्मेदारी सौंपे जाने की नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी से मांग की है।