तीर्थ यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_460.html
खेतासराय (जौनपुर)।क्षेत्र के आजाद नहर के पास शनिवार को रात्रि तीर्थ
यात्रियों से भरी बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी।जिसमें सवार आधा
दर्जन यात्री घायल हो गये।बस में बैठे मालिक ने 108 नं.पर काल
किया।एम्बुलेन्स न आने पर बस मालिक गुड्डू ने किसी तरह दूसरे वाहन से आस
पास निजी डाक्टरों के यहां घायलों का इलाज कराया।
त तीर्थ यात्रियों से भरी बस सीधी (मध्यप्रदेश) से अजमेर शरीफ जा रही थी।रात्रि पौने दो बजे खेतासराय-शाहगंज के बीच आजाद नहर के पास सामने से आ रही ट्रक से बस की टक्कर हो गयी।ट्रक अपनी साइड के बजाय बस की साइड में आता देख बस चालक सतर्क हो गया।ब्रेक लेने के बावजूद बस से ट्रक टकरा गयी।बस चालक की सावधनी से यात्री बाल बाल बच गये।केवल आगे बैठे घेरहा निवासी दोसमोहम्मद(60) ,शेखअली(45), अमिलिया निवासी रहमली(50),नूरमोहम्मद(50), हटवा निवासी नजीर(58), और टिहुली निवासी आमिना(58) को हल्की चोटें आयी। घटना की जानकारी पुलिस को भी नहीं हो पायी।रात भर यात्री परेशान रहे।सुबह वाहनों का जब जाम लगने लगा तो पुलिस को जानकारी हुई।मौके पर पहु़ची पुलिस ने दूसरे ट्रकों से दुर्रघटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से किनारे कराया।और यातायात को चालू कराया।
त तीर्थ यात्रियों से भरी बस सीधी (मध्यप्रदेश) से अजमेर शरीफ जा रही थी।रात्रि पौने दो बजे खेतासराय-शाहगंज के बीच आजाद नहर के पास सामने से आ रही ट्रक से बस की टक्कर हो गयी।ट्रक अपनी साइड के बजाय बस की साइड में आता देख बस चालक सतर्क हो गया।ब्रेक लेने के बावजूद बस से ट्रक टकरा गयी।बस चालक की सावधनी से यात्री बाल बाल बच गये।केवल आगे बैठे घेरहा निवासी दोसमोहम्मद(60) ,शेखअली(45), अमिलिया निवासी रहमली(50),नूरमोहम्मद(50), हटवा निवासी नजीर(58), और टिहुली निवासी आमिना(58) को हल्की चोटें आयी। घटना की जानकारी पुलिस को भी नहीं हो पायी।रात भर यात्री परेशान रहे।सुबह वाहनों का जब जाम लगने लगा तो पुलिस को जानकारी हुई।मौके पर पहु़ची पुलिस ने दूसरे ट्रकों से दुर्रघटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से किनारे कराया।और यातायात को चालू कराया।