मुन्ना बजरंगी के क्षेत्र से चुनाव लड़ रही महिला प्रत्यासी को मिला है पिस्टल चुनाव निशान

जौनपुर। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मंगलवार को वोट डाला जायेगा। इस चरण में मडि़याहूं रामपुर बरसठी और सिकरारा ब्लाक में चुनाव  होगा। मात्र दो दिन शेष रहने के कारण सभी प्रत्यासी अपनी जीत पक्की करने के लिए मतदाओं के घर- घर जाकर जी हूजुरी कर रहे है। इसी में एक महिला प्रत्यासी है रामपुर ब्लाक के 56 नम्बर वार्ड से रीता सिंह। रीता सिंह के वार्ड में माफिया डाॅन मुन्ना बजरंगी का गांव पुरे दयाल कसेरू भी है। मुन्ना के अलावा इस इलाके में तमाम दबंग छोटे बड़े सफेद पोशो का अड्डा है। ऐसे में इफ्तेफाक से रीता सिंह को चुनाव निशान पिस्टल मिल गया है। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।
रीता सिंह के पति दिल्ली में एक बड़े अधिकारी पद पर तैनात है। रीता सिंह ने राजनीत में पांच वर्ष पूर्व पिछले पंचायती चुनाव में अपना कदम रखी थी। वे हरिपुर गांव से ग्राम प्रधान की चुनाव लड़ी। एक बड़े अधिकारी की पत्नी व गांव की बहू जब वोट मांगने के लिए गांव निकली तो पूरा क्षेत्र अचंभित हो गया। फिलहाल गांव वालो ने उन पर भरोषा करके अपना ग्राम प्रधान चुन लिया। पूरे पांच वर्ष तक उन्होने गांव का विकास किया। अब वे महाप्रधान का चुनाव लड़ रही है। उनके वार्ड में 18 गांव आता है। जिसमें मुन्ना बजरंगी का गांव पूरे दयाल कसेरू चर्चित गांव सकरा भी शामिल है। चूनाव आयोग ने उन्हे चुनाव चिन्ह एलाट कर दिया है। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है।

Related

news 1759290369824736231

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item