शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा मतदान, अब तक पड़े चालिस फीसदी वोट ,आधा दर्जन वाहन सीज
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_428.html
जौनपुर। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सूबह से मतदान शुरू हो गया है। आज नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण शुरूआती दौर में वोटिगं की गति काफी धीमी गति से चल रही थी। लोग पूजापाठ से खाली हुए तो बुथो पर मतदाताओ की कतारे लम्बी हो गयी है। दोपहर तक करीब चालिस फीसदी मतदाताओ ने अपने वोट डाल चुके थे। चुनाव को निश्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए डीएम भानुचंद्र गोस्वामी और एसपी राजूबाबू सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण कर रहे है। इस दरम्यान सिकरारा ब्लाक क्षेत्र में दो वाहन पास लगे चार पहिया वाहन को चेक किया तो उस वाहन में प्रत्यासी के जगह दूसरे लोग सवारी करते मिले जिस पर डीएम ने दोनो वाहनो को सीज करने का आदेष दिया। उसके डीएम एसपी का काफिला मडि़याहूं की तरफ कुच कर गया। मडि़याहूं के रास्ते पर चार वाहन मिले जिसमें दो का पास था लेकिन प्रत्यासी के स्थान पर दूसरे लोग मिले। यहां भी दोनो अधिकारी ने सभी वाहनो को सीज करने का फरमान जारी कर दिया।