रावण जन्म लीला का मंचन देख दर्शक हुए रोमांचित

 मुॅगराबादशाहपुर। मोहल्ला गुडाही में 113 वर्ष प्राचीन प्रसि़द्ध श्री राम लीला कमेटी के मंच पर दूसरे दिन रावण जन्म व कैलाश तरहठी लीला का मंचन मजे मजाये स्थानीय कलाकारो ने प्रस्तुत किया देर रात तक चले राम लीला को देख कर दर्शक रोमांचित हो उठे कैलाश पर्वत से होकर जब रावण का पुस्पक विमान गुजर रहा था वही एकाएक रूक गया पुस्पक विमान रूकते ही रावण को्रधित हो गया जब वह कैलाश पर्वत से दब गया उसी समय भोलेनाथ शिव की महिमा व शक्ति का एहसास होने पर उसने भक्ति भाव मे शिव की अराधना शुरू कर दी शिव ने उसे वरदान स्वरूप तलवार भेट किया और कहा जब तक नियम के साथ रोजाना तलवार की पूजा करोगे तुम्हारा कोई भी कुछ बिगाड नही सकता हैं जिस दिन तलवार की पूजा नही करोगें तुम्हारी मृत्यु हो जायेंगी रावण के रूप में हनुमान दीन सल्लू शंकर गुडडू विभीषण मुन्ना कुम्भकरण सुनील कुमार आदि कलाकारो द्वारा मन मोहक प्रस्तुतीकरण को लोगो ने सराहा निर्देशक लालबहादुर सिंह के निर्देशक में रामलीला चल रहा हैं श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष पशुपतिनाथ मुन्ना ने भगवान श्री राम की आरती उतार कर लीला आरम्भ कराया संचालन राजू गुप्त ने किया

Related

religion 5781305838905373899

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item