
जौनपुर। पंचायत चरण के दूसरे चुनाव में मतदाताओ का रूझान मत डालने में खुब दिखा। जिसका परिणाम रहा कि कुल 58 प्रतिशत लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे ज्यादा मतदाताओ का उत्साह सिकरारा ब्लाक के सैदनपुर गांव मे देखने को मिला यहा। यहाँ देर शाम तक वोटरो की लाईने लगी रही जिसके कारण मोमबत्ती की रोशनी में मतदान कराया गया। रोशनी कम होने के कारण मतदान अधिकारियो और मतदाताओ को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। उधर इस वार्ड से चुनाव लड़ रहे जेपी यादव ने बताया कि इस बुथ पर वोटरो की संख्या अधिक है जिसके कारण देर हो गयी।