
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई के बैनर तले जनजागरण का एक कार्यक्रम नगर के मोहल्ला मधारे टोला में हुआ जहां सदस्यों ने लोगों के घर-घर जाकर वैश्य समाज की नीतियों के बारे में बताते हुये उनसे उनकी जुड़ी समस्याओं के बारे में पूछा। इस दौरान जिलाध्यक्ष इ. विजय जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज एक न होने के कारण शोषण का शिकार हो रहा है। हमें संकल्प लेकर एक बैनर के तले आना चाहिये। जिला सह प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज मजबूत व संख्या बल होने के बावजूद एकजुट नहीं है। इस अवसर पर जिला प्रभारी अशोक बैंकर, मीडिया प्रभारी ध्रुव कुमार जायसवाल, प्रदेश मंत्री सुबाष बोरा, नगर प्रभारी संतोष गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष आशीष चैरसिया, संतोष जायसवाल, राजेन्द्र स्वर्णकार, अजय गुप्ता, अजयनाथ जायसवाल, केके जायसवाल, रामचंदर, संजय केडिया, कैलाशनाथ मोदनवाल, संतोष साहू आदि लोग उपस्थित रहे।