पंडित जी रामलीला समिति ने निकाली राम बारात
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_313.html
जौनपुर। ऐतिहासिक पंडित जी रामलीला समिति के बैनर तले राम बारात निकाली गयी जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये नगर पालिका के टाउन हाल स्थित लीलास्थल पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। इसके पहले मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के धनुष तोड़ने पर उनका माता सीता के साथ स्वयंवर हुआ जिसकी सूचना पर अयोध्या से राजा दशरथ व गुरू वशिष्ठ अपने सहयोगियों के साथ जनकपुर पहुंचे। इसके बाद राम बारात का आयोजन हुआ जहां राम-सीता विवाह के समय महिलाआंे ने मंगल गीता गाया। इस अवसर पर अध्यक्ष किशन हरलालका, बाबू लाल गुप्ता, अनिल जायसवाल, बांके लाल प्रेमी, लक्ष्मीकांत, सभासद दीपक जायसवाल, धीरज सिंह, रामकुमार साहू, दयाशंकर, सुशील जायसवाल, राजेश सोनी, विष्णु हरलालका, रामेश्वर प्रसाद केसरवानी, संदीप अग्रहरि, महेन्द्र साहू, राजेन्द्र जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।