युवा उद्योग व्यापार मण्डल ने कैम्प लगाकर जनता को सस्ते में बेचा अरहर का दाल
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_258.html
जौनपुर। युवा उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा सस्ते दर पर अरहर दाल के लिये शुक्रवार को कोतवाली चैराहे पर कैम्प लगाया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथ्ाि श्रवण जायसवाल जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल व विशिष्ट अतिथि जावेद अजीम नगर अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया। इसके पहले कार्यक्रम आयोजक/युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह की अगुवाई में अतिथिद्वय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् श्री जायसवाल ने कहा कि आज इस आर्थिक मंदी के दौर में जहां आमजन रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में परेशान है, वहीं दूसरी तरफ हम अपने खाने के महत्वपूर्ण व्यंजन अरहर की दाल जो आम आदमी की थाली का सामान्य आहार हुआ करता था, आज 200 रूपये किलो होने के नाते पहुंच से दूर होता जा रहा है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि जब-जब देश व प्रदेश पर इस तरह के संकट आये हैं, तब-तब व्यापारी समाज आगे बढ़कर इसी तरह के जनकल्याणकारी कार्यों को किया है। कार्यक्रम आयोजक विवेक सिंह ने कहा कि हम हमेशा यही कहते आये हैं कि युवा व्यापारी कहीं से भी इस तरह के जो जनकल्याण हेतु जो भी कार्य रहेगा, उसे बढ़-चढ़कर करेगा। इस अवसर पर नगर महामंत्री संजय केडिया, नगर युवाध्यक्ष आलोक सेठ, जिला युवा महामंत्री प्रदीप सिंह, शिवकुमार साहू, हेम सिंह, निजामुद्दीन अंसारी, मो. दानिश, जावेद सिद्दीकी, सुरेन्द्र जायसवाल, नितिन सोनी, राजेश साहू, गुलजारी लाल साहू, दिनेश यादव, राजेश यादव, विजय केडिया, निर्भय चन्द्र केडिया, शेख नुरूद्दीन, पप्पू हरलालका, अमित जायसवाल, राजू जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अशोक साहू ने किया।