मंत्री पुत्र समेत दो प्रचार वाहन को डीएम ने किया सीज
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_251.html
बरसठी (जौनपुर) डीएम भानुचन्द गोस्वामी ने बिना वाहन पास के प्रचार कर रही
दो गाड़ी सीज कर पुलिस को थाने ले जाने का आदेश दिया।इसमें एक मंत्री पुत्र
का प्रचार वाहन शामिल है।डीएम बरसठी से रामपुर की तरफ जा रहे थे कि रास्ते
में मियाचक पर दो वाहन प्रचार करते दिखे।एक वाहन पर बीजेपी का झंडा बैनर
लगा था उस पर वाहन पास भी था लेकिन गाड़ी पर न तो प्रत्याशी था न ही अधिकृत
एजेंट साथ चल रहे थानाध्यक्ष को वाहन सीज कर थाने ले जाने का आदेश दिया।तब
तक सपा का झंडा लगा गाड़ी प्रचार करते हुए आ गई डीएम ने उसे वाहन पास न होने
के कारण सीज करने का आदेश दिया।यह वाहन जिला पंचायत चुनाव लड़ रहे मंत्री
पुत्र की थी।