मतदान की तैयारी पूरी मंगलवार को होगी वोटिंग
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_223.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी भानु
चन्द्र गोस्वामी पुलिस अधीक्षक राजू बाबू ने बताया कि त्रिस्तरीय सामान्य
पंचायत निर्वाचन 2015 को सकुशल शान्ति पूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने की सारी
तैयारी पूर्ण कर ली गई है । आज सायं विकास खण्ड सिकरारा, मडियाहूॅं के
मतदान कार्मिकों के रवानगी स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों
को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर मडियाहॅंू में उप जिलाधिकारी
केराकत ,पुलिस क्षेत्राधिकारी केराकत, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट डी0एफ0ओं0
ए0पी0 पाठक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहगंज भी उपस्थित थे। जिला
मजिस्ट्रेट ने सभी सेक्टर मजिस्टेªटों को देर रात तक क्षेत्र का भ्रमण करने
का निर्देश दिया है।