बाइक-साइकिल की टक्कर में वृद्ध की मौत,एक घायल
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_157.html
खेतासराय(जौनपुर)।क्षेत्र के टिकरीखुर्द गांव के पास रविवार को बाइक और
साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी।जबकि बाइक सवार युवक
गम्भीर रुप से घायल हो गया।उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी में भर्ती
कराया गया है।
एतमादपुर गांव निवासी कल्पनाथ सरोज(60) सुबह साइकिल से जौकाबाद रिश्तेदारी में जा रहे थे।टिकरीखुर्द गांव के पास सामने बाइक से आ रहे टिकरी गांव निवासी रिंकू राजभर (22) से टक्कर हो गयी।जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलों को नगर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया।जहां डाक्टर ने उपचार के बाद रेबर कर दिया।परिजनों ने कल्पनाथ को जौनपुर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।सायंकाल कल्पनाथ की उपचार के दौरान मौत हो गयी।परिजन शव को लेकर घर चले आये।मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।
एतमादपुर गांव निवासी कल्पनाथ सरोज(60) सुबह साइकिल से जौकाबाद रिश्तेदारी में जा रहे थे।टिकरीखुर्द गांव के पास सामने बाइक से आ रहे टिकरी गांव निवासी रिंकू राजभर (22) से टक्कर हो गयी।जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलों को नगर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया।जहां डाक्टर ने उपचार के बाद रेबर कर दिया।परिजनों ने कल्पनाथ को जौनपुर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।सायंकाल कल्पनाथ की उपचार के दौरान मौत हो गयी।परिजन शव को लेकर घर चले आये।मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।