जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्यासी के ट्रक में लगी आग, विरोधियो पर लगा आग लगाने का अरोप

जौनपुर। मडि़याहूं ब्लाक के वार्ड नम्बर 47 से जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे संजय यादव की ट्रक में आज भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। सूबह दौड़ लगाने के घर से निकले युवाओ ने ट्रक में उठती लपटो को देखा। युवाओ ने ट्रक मालिक को सूचना देते हुए फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर विभाग टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक के सभी पहिये जलकर खाक हो गये। ट्रक मालिक ने शिराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम को बताया कि किसी ने चुनावी रंजीश में मेरे रोजीरोटी में आग लगायी है।
मडि़याहूं ब्लाक के सिकंदरपुर गांव के निवासी संजय यादव मौजूदा समय में वार्ड नम्बर 47 से जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे है। आज इस इलाके में वोटिगं का कार्य चल रहा है। चुनाव के कारण वे अपनी ट्रक को पिछले पांच दिनो से घर के पास ही अपनी खेत में खड़ी करके चुनाव प्रचार कर रहे थे। आज भोर में उनकी ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियो में आग लग गया। सेना भर्ती के लिए दौड़ की पैक्टिस कर रहे युवाओ ने देखा कि ट्रक में आग लगी है। सभी युवाओ ने अपने स्तर से आग पर काबू करने का प्रयास करने के साथ ट्रक मालिक संजय यादव को सूचना दिया साथ में फायर ब्रिगेड को फोन किया। दमकल टीम जबतक मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाती तब तक ट्रक के सभी पहिए जलकर खाक हो चुके थे। संजय ने बताया कि मेरा गांव में किसी से कोई दुश्मनी नही है यह आग मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे किसी प्रत्यासी ने लगायी होगी।

Related

news 8508127832149870168

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item