
जौनपुर। एक माह बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है लाइन बाजार थाना पुलिस। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट है कि वृद्धा की गला दबायी गयी है जिससे उसकी मौत हुई है लेकिन इसके बावजूद भी पीडि़त परिवार को पुलिस केवल दौड़ा रही है। हालांकि इस संदर्भ में 17 सितम्बर को थाना पुलिस को लिखित रूप से अवगत कराया गया है लेकिन पुलिस केवल आजकल कहकर वादी को परेशान कर रही है। यह मामला नगर के शेखपुर मोहल्ले की है जहां बीते 10 सितम्बर को रमकल्ली देवी पत्नी स्व. मिट्ठू लाल निषाद नामक वृद्धा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी जिस पर पोस्टमार्टम कराया गया तो स्पष्ट हुआ कि गला दबने से उसकी मौत हुई है। इस पर मृतका के परिजनों ने अपने कुछ रिश्तेदारों पर आरोप लगाया कि यही लोग गला दबाकर उनको मौत के घाट उतारे हैं। इस पर थाना पुलिस को लिखित रूप से अवगत कराया गया लेकिन एक माह का समय बीतने के बाद भी पुलिस न मुकदमा दर्ज कर रही है और न ही आरोपित किये गये लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल शिकायतकर्ता रामजीत मल्लाह पुत्र मिट्ठू लाल मल्लाह ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान उक्त ओर आकृष्ट कराते हुये मुकदमा दर्ज कर आरोपित किये गये लोगों को गिरफ्तार करने की मांग किया है।