कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शुभ जायसवाल प्रथम

मुॅगराबादशाहपुर।  गाॅव कमालपुर स्थित प्रकाशचन्द्र एकेदमी विधालय में कला प्रतियोगिता प्रदर्शनी आयोजित की गई ।इस प्रतिमा परक प्रतियोगिता में विधालय किया जिसमें शुभ जायसवाल प्रथम परी सिंह द्वितीय स्थान तथा आयूषी सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया । नन्हे मुन्हे बच्चे बच्चियों में अजहान सरवर माही वर्मा जयसिंह युवराज सिंह अंशिका यादव यादव व अर्थव आदि ने कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । प्रदर्शनी में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रदूषण रहित मकान पेड महात्मा गाॅधी सहित शहीदो को चित्र गुलगस्ता रंग विरंग पुष्प पक्षी व लेपटाप आदि के कलात्मक चित्रांकन के प्रस्तृती पर खूब प्रशंसा की वाहवाही बटोरी निर्णायक प्रधानाध्यापिका नीलम पाण्डेय रही मुख्य रूप से रेनू मौर्या शिल्पा यादव अश्वनी केशरी नमिता पाण्डेय नीलम मिश्रा आरती मौर्या नीलम गुप्ता राजकुमारी इन्द्रजीत गुप्त श्रुती रूकसार आदि थे प्रबंधक सुषमा पाण्डेय नें बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएॅ व्यक्त किया ।

Related

news 4171453080972988080

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item