चुनाव रंजिश में जानलेवा हमला, 3 घायलों में एक की हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2015/10/3_12.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने 3 युवकों पर जानलेवा हमला कर किया जिसमें से एक की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी ऋषभ सिंह ‘भोनू’, अंशुमान सिंह व आशुतोष सिंह सुबह अपने निजी कार्य से गांव से बाहर गये थे जहां से घर लौटते समय रास्ते में दर्जन भर दबंगों ने उन्हें चुनावी रंजिश को लेकर घेर लिया। ऋषभ के सिर पर तमंचे के बट से मारकर बेहोश करने के साथ दबंगों ने अंशुमान व आशुतोष को बुरी तरह से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तीनों को उपचार हेतु डोभी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां जहां ऋषभ की हालत गम्भीर देखते हुये जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चंदवक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है परन्तु पीडि़तों की तरफ अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है। फिलहाल मौखिक सूचना पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उधर दूसरी ओर अंशुमान व आशुतोष ने गाड़ी की चाभी व मोबाइल फोन छीन लेने की बात कही है। हमलावरों ने ऐसा इसलिये किया कि बचाव में कुछ किया न जा सके। मामले को लेकर उस क्षेत्र में तनाव की स्थित बनी हुई है।