285 मतदान कार्मिकों पर मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2015/10/285.html
जौनपुर। दूसरे चरण में पार्टी रवानगी के समय अनुपस्थित 285 मतदान कार्मिकों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। इन मतदान कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा सोमवार की रात मुकदमा दर्ज करा दिया गया है! साथ ही विभागीय कार्यवाही के लिए संस्तुति भी की गई है! रामपुर, रामनगर, मडियाहूँ, बरसठी और सिकरारा ब्लाक में 13 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके लिए सभी ब्लाकों में 4392 मतदान कार्मिकों की तैनाती की गई