जौनपुर।एक सप्ताह पूर्व कस्बा में हुए बवाल के बाद पुलिस उपद्रवियों की
गिरफ्तारी के लिये कमर कस चुकी है।मारपीट, बलवा करने और सरकारी काम में
बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में पुलिस ने दोनों पक्षों से 24
लोगों को नामजद किया है।जबकि 30 लोग अज्ञात में हैं।यह मुकदमा
थानाध्यक्ष सीबी सिंह ने कराया है।फिलहाल अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुयी
है।
23 अक्टूबर को पुरानीबाजार के रास्ते में युवकों के बीच हुई मारपीट के
बाद हालात कुछ ऐसे हो गये थे कि पुलिस प्रशासन को त्योहार सम्पन्न कराने
में नाकों चने चबाने पड़े थे।उपद्रव के चलते कस्बा में दो दिन तक अघोषित
कर्फ्यू जैसे हालात बन गया था।मोहर्रम का जुलूस और भरतमिलाप सम्पन्न
कराने के बाद पुलिस ने सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।24 आरोपितों
को नामजद करने के साथ 30 अज्ञात आरोपितों को चिन्हित करने की कोशिश जारी
है। धारा 147:148,504:506:323:,353:,7 क्रिमिनल लॉ अमेन्डमेन्ट एक्ट
ये हैं नामजद-
अमलेन्द्रगुप्ता,शान्तिभूषण मिश्र,धर्म चन्द गुप्ता,किशन जायसवाल,शिवम
जायसवाल,शुभम जायसवाल,सुन्दरम जायसवाल,सत्यम जायसवाल,निर्मल
बरनवाल,अनिलकुमार प्रजापति,सूरजसोनी,मोनू प्रजापति,नईम कसाई,शाहिद
चुड़िहारा,आदिल,नौशाद,अबूलैश,
सऊद भाट,सहाबुद्दीन,नवाब,इन्तेजार,गुफरान,मियां,अंसार समेत तीस अज्ञात ।