नवरात्रि का शुभारम्भ 13 से, सजीं माला फूल व चुनरी की दुकानें
https://www.shirazehind.com/2015/10/13_11.html
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ 13 अक्टूबर दिन मंगलवार से शुरू होगा जिसका समापन 22 अक्टूबर को आदिशक्ति की प्रतिमाओं के विसर्जन से होगा। इसके बाबत नगर के प्रमुख बाजारों में नारियल, चुनरी, धूपबत्ती, अगरबत्ती, माला, फूल, कलश आदि की बिक्री तेज हो गयी। देखा जा रहा है कि नवरात्रि के बाबत जहां जगह-जगह पण्डालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं घर महिलाओं द्वारा सफाई की जा रही है, क्योंकि हिन्दू महिलाएं घर में कलश की स्थापना करके पूजा-पाठ करती हैं।