जौनपुर में 11 सौ जगह पर लगे पण्डाल, उमड़ रही है भारी भीड़
https://www.shirazehind.com/2015/10/11_14.html
ध्वनि विस्तारक यंत्र से बजने वाले गीत से माहौल हुआ देवीमय
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पूजन पण्डाल बनाकर मां जगतजननी के अलावा श्री गणेश, कार्तिकेय जी, महालक्ष्मी एवं महासरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करके पूजा-पाठ किया गया जिसके दूसरे दिन बुधवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बजने वाले देवी गीतों से पूरा माहौल देवमय नजर आने लगा है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों में देखा जा रहा है कि सुबह-शाम माता रानी की आरती उतारकर सप्तशती पाठ किया जा रहा है जहां लगने वाले जयकारे से पूरा माहौल गूंजने लगा। पण्डालों में भक्तों द्वारा दर्शन-पूजन भी तेज हो गया है जिसके बाद आयोजन समिति के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गयी। मालूम हो कि जनपद मंे कुल 11 सौ स्थानों पर पण्डाल लगाकर प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं जबकि अकेले शहर में 125 जगह पर पण्डाल बने हैं। प्रथम दिन की अपेक्षा आज दूसरे दिन पण्डालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी जहां की सजावट सहित माता रानी का अलौकिक दृश्य देखकर लोग भाव-विभोर हो रहे हैं। इनकी भव्यता देखते ही बन रही है।
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पूजन पण्डाल बनाकर मां जगतजननी के अलावा श्री गणेश, कार्तिकेय जी, महालक्ष्मी एवं महासरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करके पूजा-पाठ किया गया जिसके दूसरे दिन बुधवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बजने वाले देवी गीतों से पूरा माहौल देवमय नजर आने लगा है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों में देखा जा रहा है कि सुबह-शाम माता रानी की आरती उतारकर सप्तशती पाठ किया जा रहा है जहां लगने वाले जयकारे से पूरा माहौल गूंजने लगा। पण्डालों में भक्तों द्वारा दर्शन-पूजन भी तेज हो गया है जिसके बाद आयोजन समिति के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गयी। मालूम हो कि जनपद मंे कुल 11 सौ स्थानों पर पण्डाल लगाकर प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं जबकि अकेले शहर में 125 जगह पर पण्डाल बने हैं। प्रथम दिन की अपेक्षा आज दूसरे दिन पण्डालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी जहां की सजावट सहित माता रानी का अलौकिक दृश्य देखकर लोग भाव-विभोर हो रहे हैं। इनकी भव्यता देखते ही बन रही है।