बाप बनने की खुशी FACE BOOK पर पोस्ट करके मुसीबत में फसा जौनपुर का एक डाक्टर , चिकित्सक ने कहा किसी ने मेरी आईडी हैक करके डाला है यह पोस्ट

 जौनपुर। आगामी 18 फरवरी 2016 को एक बेटे का बाप बनने की खुशी फेसबुक पर पोस्ट करके जौनपुर का एक डाक्टर भारी मुसीबत में फस गया है। डाक्टर की पोस्ट के अनुसार उनकी बीबी गर्भवती है उन्होने अपनी बीबी का अल्ट्रा साउण्ड कराकर पता कर लिया है कि उनको पुत्र रत्न की प्राप्ति होने जा रही है। हलांकि इस मामले में डाक्टर ने पोस्ट को झुठा और बेबुनिया बताते हुए कहा कि किसी ने मुझे परेशान करने और मेरी छवि को धुमिल करने के लिए मेरा फेसबुक एकाउन्ट किसी ने हैंक कर यह पोस्ट डाली है।
जिले के नेवढि़यां थाना क्षेत्र के पड़राव गांव के निवासी डा0 अंशुमान उपाध्याय बर्राह गांव में अपने पुश्तैनी अस्पताल में प्रैक्टिस करते है।पिछले वर्ष सुल्तानपुर जिले में एक सड़क हादसे में मां पत्नी बच्चे सभी मारे गये। पूरा परिवार समाप्त होने के बाद डा0 अशुंमान ने दूसरी शादी की। कुछ दिन पूर्व उनकी पत्नी गर्भवती हो गयी। डा0 ने अल्ट्रा साउण्ड कराया तो उन्हे पता चल गया कि वे एक बेटे के बाप बनने वाले है। यह खुशी उन्होने अपने दोस्तो में शेयर करने के लिए फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। जिसमें उन्होने लिखा है कि अल्ट्रा साउण्ड रिपोर्ट के अनुसार वे 18 फरवरी 2016 को एक बेटे का बाप बनने जा रहे है। इस मामले पर जब डा0 अशुंमान से बात किया गया तो उन्होने उस पोस्ट को एक सिरे से खारिज करते हुए बताया कि 31 वर्ष के बाद जब महिला गर्भधारण करती है तो बच्चे की हालत ठीक नही रहती। बच्चे की हालत को पता करने के लिए मेरी बीबी ने वाराणसी में अल्ट्रा साउण्ड कराकर मेरे मोबाईल पर रिपोर्ट भेजकर बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। उसके कुछ दिन बाद मेरे मोबाईल सेट खो गया। इसी बीच 9 सितम्बर को किसी ने मुझे परेशान करने की नियत से मेरा फेसबुक एकाउन्ट हैंक करके अल्ट्रा साउण्ड की फोटो के साथ पोस्ट करके 18 फरवरी 2016 को एक बेटे का बाप बनने की बात पोस्ट कर दिया। डाक्टर की इस पोस्ट से पूरे मेडिकल जगत में चर्चा का विषय बन गया है।



Related

news 6355254307856520118

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item