D.M ने नगर में चल रहे विकास कार्यो का लिया जायजा
https://www.shirazehind.com/2015/09/dm_14.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी पूर्वान्ह
जोगियापुर कचहरी मार्ग से शास्त्रीपुल पहुच मार्ग तिराहे पर विद्युत
ट्रास्फार्मर को आज ही हटाकर दुसरी जगह लगवाने का निर्देश अधि0अभि0 विद्युत
एस0सी0 सोनोदिया तथा तहसीलदार सदर के0एन0 तिवारी को दिया। नगर क्षेत्र में
किला से अटाला, अहियापुर से विशेषरपुर चौराहा, शीतला चौकिया धाम, शाहगंज
बाईपास कुत्तुपुर तिराहा, सकरमण्डी तिराहा तथा सिटी स्टेशन मड़ियाहॅू रोड़ पर
बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। अधि0अभि0 को सड़क किनारे विद्युत
पोल तत्काल हटाने का निर्देश दिया। उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी को
चौकिया तिराहा से विशेषरपुर चौराहा पर सड़क किनारे नाली का स्टीमेट तैयार
कराने का निर्देश दिया साथ ही चौकिया धाम परिसर में कराये जा रहे निर्माण
कार्य एवं पोखरे में चूना आदि डलवाने का निर्देश दिया। तहसीलदार सदर के0एन0
तिवारी को टीनसेट चौकिया धाम से हटवाकर आर0ई0एस0 द्वारा निर्माण कार्य
गुणवत्ता पूर्ण समय से करवाने का निर्देश दिया। वी0डी0ओ0 करंजाकला को तालाब
के चारो तरफ चबुतरा आदि बनवाने का निर्देश दिया। कुत्तुपुर तिराहे पर
उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सदर /अधि0अधि0 नगर पालिका संजय शुक्ला को द्वारा
नाली खाली करवाने एवं अंडरग्राउंड नाली निर्माण कराने का निर्देश दिया।
ओवरब्रिज के निरीक्षण के दौरान सेतु निगम प्रोजेक्ट प्रबन्धक ने बताया कि
12 पिलर बनाये जाने है जिसमें 1 प्लेट स्तर तक पूर्ण कर लिया गया है। सड़क
पर गढ्ढे को मिट्टी से भरवाने का निर्देश दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर
अभिषेक सिंह को यातायात व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया। अधि0अधि0 नगर
पालिका संजय शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी ए0के0सिंह को सिटी स्टेशन के
दोनो तरफ नाली निर्माण कराने का निर्देश दिया ताकि पानी की निकासी हो सके।