सामाजिक व्यवस्था में नारी जगत की भूमिका अहम

  जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा जेसीज सप्ताह के अन्तर्गत शताब्दी वर्ष में नारी सषक्तिकरण कार्यक्रम के तहत जेसीरेट चेयरपर्सन जेसीरेट मंजू जायसवाल की अध्यक्षता में महिला दिवस का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका डा. लिली श्रीवास्तव ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था में नारी जगत की भूमिका अहम है। अपने देष में ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’ की अवधारणा का विस्तार करते हुये बेटियों को बचाना है। साथ ही मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। विषिष्ट अतिथि डा. सुलोचना सिंह ने कहा पुरुष प्रधान की समाज की भी संकल्पना नारी जगत के सहकार के बिना असम्भव है। इससे पहले जेसीरेट के लिये आयोजित कुकिंग कम्पटीषन, फैंसी ड्रेस व रोल प्ले कम्पटीषन का आयोजन हुआ जिसमें जेसीरेट द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यजंन बनाये गये जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। कुकिंग कम्पटीषन में संगीता सेठ प्रथम, रेनू बैंकर द्वितीय व नीतू गुप्ता, सीमा सहाय, प्रतिमा गुप्ता संयुक्त रूप से तृतीय आयीं। फैंसी ड्रेस व रोल प्ले कम्पटीषन में जेसीरेट द्वारा अधिवक्ता, पंजाबी, ग्रामीण, बरसाने की राधा-रानी, चिकित्सक, गृहिणी, माडल, छात्रा आदि के रोल प्ले विविध परिधानों में प्रस्तुत हुये जिसमें संगीता प्रथम, श्रद्धा जायसवाल द्वितीय तथा पिंकी जायसवाल व नीतू गुप्ता तृतीय स्थान पायीं। सहभागिता करने वाली पूनम जायसवाल, रिता कष्यप, एकता गुप्ता, ज्योति जायसवाल, अनीता सेठ, अस्मिता अग्रहरि व सीमा अग्रहरि को सांत्वना पुरस्कार मिला। मण्डल 3 की प्रथम महिला जेसीरेट सोनी जायसवाल ने कार्यक्रम की सराहना करने हुये चेयरपर्सन जेसीरेट मंजू जायसवाल को बधाई दिया। कार्यक्रम का संचालन जेसीरेट समन्वयक जेसी मेघना रस्तोगी व आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजिका जेसीरेट रत्ना सेठी ने किया। इस अवसर पर नीलिमा गुप्ता, दीपिका अग्रहरि, अनीता सेठ, स्वर्णिमा जायसवाल, राकेष जायसवाल, सन्तोष अग्रहरि, आषुतोष जायसवाल, अजय गुप्ता, अभिताष गुप्ता, विषाल गुप्ता, नीरज जायसवाल, मनीष गुप्ता, राजेन्द्र सेठ, आलोक सेठ, संजीव जायसवाल के अलावा तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।   

Related

news 1881062646345649182

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item