
जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक मंगलवार को तारापुर स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश एवं देश की सरकार सिर्फ झूठ पर टिकी हुई है। जनता को गुमराह करने में दोनों एक-दूसरे से आगे बढ़ जाना चाहते हैं। सरकार के झूठे वादों से जनता में मायूसी छायी हुई है। माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। आये दिन कोई न कोई घटना हो रही है। पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी मंत्री व विधायक भी कानून तोड़ने में अपना अधिकार समझते हैं। जनहित की किसी भी योजना का लाभ गरीब, किसान व मजदूर को नहीं मिल रहा है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार की अदूरदर्शिता के कारण आज शिक्षामित्र अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष डा. एसए रिजवी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अनुशंसा पर निशार हुसैन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं अरमान आब्दी को छात्र प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया जिस पर उपस्थित लोगों ने स्वागत किया। बैठक का संचालन करते हुये महासचिव प्रदीप तिवारी ने बताया कि पार्टी जिला पंचायत चुनाव भी मजबूती से लड़ने की तैयारी कर रही है। अन्त में जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह ने निसार हुसैन व अरमान आब्दी से अपनी कमेटी 15 दिन के अंदर बनाकर देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष उद्यम सिंह यादव, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, राजेश प्रजापति, महाबल मौर्य, अखिलेश पाल, सुनील सरोज, नन्द लाल, विनय यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।