विनोद हत्या , लूटकाण्ड को लेकर लामबंद हुआ व्यापार मण्डल

मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर एसपी से मिला प्रतिनिधिमण्डल
मृतक के परिजन को 25 लाख रूपया मुआवजा दिलाने की मांग

151 व्यापारियों के खिलाफ पंजीकृत मुकदमा वापस लिया जाय
    जौनपुर। मछलीशहर के किराना व्यवसायी विनोद जायसवाल ‘नन्हे’ की हत्या करके की गयी बड़ी लूट का मामला तूल पकड़ रहा है जिसको लेकर आज विभिन्न व्यापार मण्डलों ने अपने-अपने स्तर से प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक से मिलकर सही हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं व्यापारियों के लिये विशेष सुविधा प्रदान करने के साथ ही 151 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग किया गया।
    नगर उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक नगर अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जहां व्यापारी की हत्या व लूट की निंदा करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। विनोद की हत्या व लूट को व्यापारी बंधुओं ने चुनौती के रूप में ले लिया है जिसको जबर्दस्त प्रदर्शन होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष सुबाष बोरा ने कहा कि हत्या व लूट के कई घण्टों बाद प्रशासन पहुंचता है और बदमाशों को पकड़ने के बजाय पुलिस उल्टे व्यापारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में जुट जाती है। प्रदेश युवा महामंत्री आशीष गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों के टैक्स से चलती है लेकिन उसके बाद भी हम सुरक्षित नहीं हैं। सही हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ ही परिजन को 25 लाख रूपया मुआवजा दिया जाय। बैठक के बाद नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमण्डल आरक्षी अधीक्षक से मिलकर हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया। साथ ही निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर मृतक के परिजन को 25 लाख रूपया मुआवजा दिलवाने की मांग किया जायेगा। इसके अलावा व्यापार मण्डल ने 151 व्यापारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग किया। बैठक का संचालन राधेरमण जायसवाल ने किया। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश जायसवाल, संतोष सोंथालिया, आशीष चैरसिया, प्रदीप जायसवाल, रविन्द्र अग्रहरि, राजेन्द्र अग्रहरि, विजय गुप्ता, महेन्द्र सोनकर, रामकुमार साहू, पारसनाथ साहू, राजू साहू आदि उपस्थित रहे।
    इसी क्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने शनिवार को काली पट्टी बांधकर नगर में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर विभिन्न मार्गों से होते हुये नन्हे जायसवाल के साथ हुई लूट व उनकी हत्या का विरोध जताया। जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अगुवाई में प्रतिनिधिमण्डल पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी व आरक्षी अधीक्षक भारत सिंह यादव से मिला। इस दौरान हुई वार्ता के दौरान वास्तविक हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने व लूट का पर्दाफाश करने की मांग की गयी। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि उनकी सुरक्षा हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन टेªनिंग प्रोग्राम करना चाहता है। साथ ही जिले के प्रमुख बाजारों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरा लगाये जाने की बात भी कही। आरक्षी अधीक्षक ने आश्वास्त किया कि शीघ्र ही सही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, नगर अध्यक्ष जावेद अजीम, युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, युवा नगर अध्यक्ष आलोक सेठ, संजय केडिया, अशोक साहू, विनोद साहू, सुरेन्द्र जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव, अनवारूल हक, वाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास गुप्ता, प्रदीप सिहं, नुरूद्दीन शेख, हेम सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, राजू जायसवाल, मुन्ना हरलालका, विनोद ओमर, अमर बहादुर सेठ, मोहन सेठ, अजय सेठ, गुड्डू केडिया, मुश्ताक, सुनील यादव, आलम, नितिन सेठ, दानिश, जावेद सिद्दीकी, बंटी, राजन अग्रहरि, शिवकुमार साहू सहित व्यापार मण्डल के सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Related

news 5419810774410824278

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item