परीक्षार्थियों के लिए चलेगी स्पेशल बसे
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_887.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्वत की
अध्यक्षता में लेखपाल परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए
परीक्षार्थियों को आवा-गमन की सुविधा के लिए बैठक सम्पन्न हुई जिसमें
प्राइवेट बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया। हर रूट पर 5 बसों का
संचालन किया जायेगा। इसके लिए शाहगंज, गौराबादशापुर एवं केराकत के लिए
सिपाह से, बदलापुर मछलीशहर सिंगरामऊ के लिए कृषि भवन परिसर (पालीटेक्निक),
वाराणसी के लिए टी0डी0 कालेज रोड़ तथा मड़ियाहूॅ, जमालापुर के लिए पुलिस लाइन
के सामने से बसें प्रातः 6 बजे 6ः30 बजे 7 बजे 7ः30 बजे तथा 8 बजे जायेगी
तथा परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों को लेकर वापस जौनपुर आयेगी।
अपरान्ह 1 बजे से 4 बजे तक हर रूट पर 7 बसों का संचालन किया जायेगा। जिसमें
गाजीपुर, आजमगढ़, शाहगंज की बसे सिपाह से, वाराणसी की बसें टी0डी0 कालेज
रोड़, सुल्तानपुर, इलाहाबाद के लिए कृषि भवन परिसर से एवं मीजापुर के लिए
पुलिस लाइन से मिलेगी। इस कार्य के लिए परिवहन अधिकारी सुरज राम पाल एवं
लक्ष्मण प्रसाद को स्टाफ के साथ तैनात किया गया है।