पाॅच पाॅच हजार के इनामियो के घर पर नोटिस चस्पा
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_849.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसियाॅ गाॅव मे पाॅच पाॅच हजार के दो इनामियो के घर गुरुवार के दिन मध्यप्रदेश की एस0टी0एफ0 टीम द्वारा नोटिस चस्पा कर दिया गया। बताते है की वेदीराम भारती उर्फ पंडित उर्फ बाबा उम्र 58 वर्ष पुत्र मन्नू लाल जाटव तथा उसका भतीजा दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र मोहन लाल दोनो निवासी कुसियाॅ के मकान पर मध्यप्रदेश से आयी एस0टी0एफ0 की टीम ने उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के आदेश पर उप निरीक्षक इन्द्रवीर सिंह ने स्थानीय पुलिस बल के साथ जाकर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा कर दिया। गौर तलब हो कि दोनो आरोपीयो के विरुद्व संघ लोक सेवा द्वारा वर्ष 2012 मे आयोजित परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप मे वेदीराम तथा इनके भतीजे दीपक का नाम आया था इनके विरुद्व पुलिस थाना एस0टी0एफ0 मध्यप्रदेश भोपाल मे अपराध क्रमांक 14/14 धारा 420. 120 बी0
3(1)3 ?k(1-2)@ 4 मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत मुकदमा पंजीकृत है । तभी से दोनो आरोपी फरार चल रहे है उक्त दोनो आरोपीयो के विरुद्व पुलिस महानिदेशक स्पेशल टास्क फोर्स भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा पाॅच पाॅच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है
3(1)3 ?k(1-2)@ 4 मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत मुकदमा पंजीकृत है । तभी से दोनो आरोपी फरार चल रहे है उक्त दोनो आरोपीयो के विरुद्व पुलिस महानिदेशक स्पेशल टास्क फोर्स भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा पाॅच पाॅच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है