केराना व्यापारी मर्डर केश पर व्यापारी नेताओ ने साधा चुप्पी ,व्यापारियों में आक्रोश, खड़ा हो सकता है नया संगठन
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_782.html
जौनपुर। गुरूवार की सूबह अज्ञात बदमाशो द्वारा केराना व्यापारी विनोद कुुमार जायसवाल उर्फ नन्हे की हत्या करने के बाद सात लाख रूपये लूट काण्ड से जहां व्यापारियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है वही व्यापारी संगठनों द्वारा इस मामले पर चुप्पी साधने से व्यापारियों में खासा आक्रोश व्याप्त हो गया है। आम व्यापारियों का आरोप है कि छोटी छोटी बातो पर अपनी राजनितिक रोटियां सेकने वाले व्यापारी नेता इस मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए है। युवा व्यापारी व अपना दल युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह ने व्यापारी नेताओ को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कल तक व्यापार संगठन के लोग इस मामले पर आगे नही आये तो एक युवा व्यापारियों का नया संगठन तैयार करके इस हत्या और लूट काण्ड के खुलासे के लिए सड़क पर उतारा जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि एक तरफ पुलिस अभी तक हत्यारो का कोई सुराग लगाने में नाकाम रही ऊपर आवाज उठाने वाले डेढ़ सौ व्यापारियों के ऊपर सड़क जाम करने का मुकदमा लाद दिया गया है। ऐसे में व्यापारी नेताओ की चेतावनी चुप्पी पुलिस और अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है।