जेसीआई ने जिला अस्पताल के मरीजों में बांटा फल
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_734.html
जौनपुर। जेसीआई द्वारा शताब्दी वर्ष में जेसीज सप्ताह के अन्तर्गत बुधवार को संस्थाध्यक्ष जेसी राकेष जायसवाल के नेतृत्व जिला अस्पताल के महिला व पुरूष वार्ड में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मण्डलाध्यक्ष जेसी राधेरमण जायसवाल ने बताया कि 9 से 15 सितम्बर तक सम्पूर्ण भारत में मनाये जाने वाले इस जेसीज सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ जेसीआई ने बड़े ही नेक काम से किया है। निवर्तमान अध्यक्ष जेसी शषंाक सिंह ने वर्तमान अध्यक्ष राकेष जायसवाल को बधाई देते हुये कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जेसीज सप्ताह बहुत वृहद रूप से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन जेसीज सप्ताह चेयरमैन जेसी विवेक प्रताप सेठी ने किया। इस अवसर पर जेसी आषुतोष जायसवाल, जेसी अजय गुप्ता, जेसी राजेन्द्र सेठ, डा. संदीप सिंह, डा. एके श्रीवास्तव, विवेक सेठी, आलोक सेठ, आषुतोष जायसवाल, सन्तोष अग्रहरि, अभिताष गुप्ता, नीरज जायसवाल, संजीव जायसवाल, मनीष गुप्ता, अतुल गुप्ता, मनोज अग्रहरि, केके जयसवाल, गौतम सोनी, सर्वजीत श्रीवास्तव, राजकुमार कष्यप, आनन्द साहू, प्रदीप सेठ के अलावा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।