सरकारी भर्तियों पर निगाह रखने के लिये आगे आया भारत पुर्नोत्थान अभियान
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_733.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में पुलिस, लेखपाल सहित अन्य विभागों में व्यापक स्तर पर भर्ती का जो अभियान चल रहा है, उस पर कड़ी निगाह रखने के लिये 7 सदस्यीय एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया। यह समिति सभी प्रकार की भर्तियों पर निरन्तर दृष्टि रखेगी तथा आवेदकों से सम्बन्धित मामलों में सम्पर्क करके अनियमितताओं के बारे में शिकायतें एवं साक्ष्य प्राप्त करके उनका परीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही करेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये भारत पुर्नोत्थान अभियान ने बताया कि समिति में अवकाशप्राप्त पुलिस महानिदेशक जेएफ रिबेरो, भारत सरकार के पूर्व सचिव एसएटी रिजवी, पूर्व पुलिस महानिदेशक आईसी द्विवेदी, श्रीप्रकाश सिंह, पूर्व प्रमुख सचिव एसएन शुक्ला, लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एसआर लाखा, पूर्व आईपीएस अधिकारी एसएन सिंह सहित अन्य आईएएस व आईपीएस शामिल हैं। अभियान से जुड़े लोगों के अनुसार आईआरआई का मानना है कि स्थापित नियमों के खिलाफ मेरिट के स्थान पर अन्य कारणों से अभ्यर्थियों का चयन करने पर चयनकर्ता पूर्णतया जिम्मेदार होता है। ऐसा होना चयन समिति एवं प्रदेश के लिये दुखद होता है।