संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से माँ समेत दो मासूम की मौत

   जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि उसकी मां गम्भीर रूप से झुलस गयी जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दुलारी देवी 28 वर्ष बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग से गम्भीर रूप से झुलस गयी। इस दौरान उसके 4 वर्षीय व 1 वर्षीय मासूम बच्चे की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गयी। आग लगने की जानकारी होने पर परिजन सहित आस-पास के लोग किसी तरह आग बुझाकर झुलसी दुलारी देवी को उपचार हेतु शाहगंज स्थित राजकीय पुरूष चिकित्सालय ले गये जहां बेहतर उपचार हेतु उसे जौनपुर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। चर्चाओं की मानें तो झुलसी महिला ने अपने पति पर आग लगाने का आरोप लगायी है जबकि वहीं गांव में चर्चा है कि दुलारी ने स्वयं आग लगाकर अपने दोनों बच्चों को साथ ले ली थी। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उधर दुलारी की उपचार के दरम्यान मौत हो गई ।

Related

news 6421383189971671972

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item