संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से माँ समेत दो मासूम की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_727.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि उसकी मां गम्भीर रूप से झुलस गयी जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दुलारी देवी 28 वर्ष बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग से गम्भीर रूप से झुलस गयी। इस दौरान उसके 4 वर्षीय व 1 वर्षीय मासूम बच्चे की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गयी। आग लगने की जानकारी होने पर परिजन सहित आस-पास के लोग किसी तरह आग बुझाकर झुलसी दुलारी देवी को उपचार हेतु शाहगंज स्थित राजकीय पुरूष चिकित्सालय ले गये जहां बेहतर उपचार हेतु उसे जौनपुर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। चर्चाओं की मानें तो झुलसी महिला ने अपने पति पर आग लगाने का आरोप लगायी है जबकि वहीं गांव में चर्चा है कि दुलारी ने स्वयं आग लगाकर अपने दोनों बच्चों को साथ ले ली थी। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उधर दुलारी की उपचार के दरम्यान मौत हो गई ।