जेसीआई ने छात्र-छात्राओं को दिया पाठ्य सामग्री
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_699.html
जौनपुर। जेसीआई के शताब्दी वर्ष के जेसीज सप्ताह के अन्तर्गत जेसीआई अध्यक्ष राकेष जायसवाल के नेतृत्व में जेसीज बालवाड़ी स्कूल धरनीधरपुर के सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल कीट, स्टेषनरी व लेखन सामग्री का वितरण किया। साथ ही संस्था के षिवालय परिसर में नीम, अमरूद आदि पौधों का रोपड़ किया। अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि हमारी संस्था सामाजिक क्षेत्र में सेवा कार्यों द्वारा समाज में शैक्षिक, बौद्धिक व पर्यावरण जागरुकता के आन्दोलन को गतिषील बनाये रखने की पक्षधर है। जेसीआई इण्डिया जोन-3 के मण्डलाध्यक्ष जेसी राधेरमण जायसवाल ने कार्यक्रम संयोजक जेसी नीरज जायसवाल द्वारा षिक्षा के उन्नयन व बच्चों के उत्सावर्धन हेतु किये गये प्रयास की प्रषंसा किया। निवर्तमान अध्यक्ष शंषाक सिंह रानू ने पर्यावरण जागरुकता के क्षेत्र में हरीतिका संवर्धन कार्यक्रम द्वारा पूरे वर्ष में जेसीआई द्वारा किये गये कार्यों हेतु पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दिया। सप्ताह चेयरमैन विवेक प्रताप सेठी ने कहा कि हम सभी जेसी साथी पूरे सप्ताह भर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों द्वारा सेवा क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने के लिये पूर्णतः प्रतिबद्ध है। संचालक सचिव संतोष अग्रहरि ने बालवाड़ी स्कूल की प्रधानाचार्या व षिक्षिकाओं के सेवा कार्य हेतु उन्हें धन्यवाद दिया। अन्त में सभी के प्रति आभार संयोजक नीरज जायसवाल व आस्था पाठ जेसी अजय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जेसी आलोक सेठ, संजीव जायसवाल, केके जायसवाल, राजेन्द्र सेठ, राधेष्याम जायसवाल, अजयनाथ जायसवाल, आनन्द साहू, नीरज श्रीवास्तव मौजूद थे।