स्कूटनी के लिये आवेदन की तिथि बढ़ीः कुलसचिव
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_695.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षा 2014-15 स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा (स्कूटनी) के लिये आवेदन करने की तिथि 10 से 16 सितम्बर तक बढ़ा दी गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुये पूविवि के कुलसचिव ने बताया कि सन्निरीक्षा हेतु इच्छुक छात्र/छात्राएं 100 रूपये प्रति प्रश्न पत्र की दर से निर्धारित शुल्क विश्वविद्यालय में जमा करके रसीद की मूलप्रति व अंक पत्र की छायाप्रति संलग्न करके निर्धारित प्रोफार्मा पर आवेदन पत्र पूरित करके आगामी 16 सितम्बर तक विश्वविद्यालय में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सन्निरीक्षा हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बेबसाइट पर भी उपलब्ध है।