चोरो ने पांच लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ

 मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के  बनवीरपुर गांव निवासी वीमा शंकर यादव के घर बीती रात चार से पांच की संख्या में चोर घर के अंदर दाखिल हुए और घर में रखा 5 लाख केे जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। बनवीरपुर गांव वीमा शंकर यादव के घर के पीछे के रास्ते चार से पांच की संख्या में चोर घर के अंदर दाखिल हो गए। घर में रखा एक बक्शा, एक सूटकेश का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का दो हार, दो सोने का चेन, आठ सोने की अंगूठी, आधा किलो चांदी नगदी सहित करीब पांच लाख रूपये के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। रात में जब परिवार के लोग सोए थे तभी चोर अन्दर दाखिल हुए और खटर पटर की आवाज सुनने पर परिवार के सदस्य उठ गये। घर में जाकर देखा तो चोर लाखों के माला लेकर भाग रहे थे। परिवार के लोगों ने सोर माचाया तो आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचे गए। रात में ही परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। परिवार के लोग ग्राम प्रधान को घटना की जानकारी दी। सुबह होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जांच की करने का आश्वासन दिया। और परिवार के लोगों को कहा कि जो भी समान पड़ा है वह वैसे ही रहे। जिले से डागस्क्वयर बुलाया गया है। तब आगे की कार्यवाही होगी। घटना के संबंध में मुंबराबादशाहपुर के एसओ रविन्द्र श्रीवास्तव से बात की गई। तो उन्होंने कहा कि हमे घाटने की सूचना नहीं है। तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। गांव के प्रधान छोटेलाल ने यह घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Related

news 5977647255050169943

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item