विद्यालयों पर आकस्मिक जॉच भी करायी जाय : व्यासजी

 जौनपुर। आज अपरान्ह उपाध्यक्ष उ0प्र0 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति आयोग लखनऊ व्यासजी गौंड निरीक्षण भवन पर सभी उपजिलाधिकारी /तहसीलदार, मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक राम स्वरूप, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा के साथ एक बैठक लिया। श्री गौंड ने बताया कि पूर्वान्चल के 13 जिले में जौनपुर भी आता है शासनादेश के अनुसार गौंड जाति के अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी तहसीलदार जॉचकर ले कि वे पात्र है अथवा नही। मुकदमें की भाति पात्र न होने पर स्पष्ट कारण के साथ निस्तारित करे ताकि वे उच्च अदालतों/आयोग में अपना शिकायत दर्ज करा सके। अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र को सभी तहसीलदारों को विस्तार से निर्देशित करने का आदेश दिया। श्री गौंड ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग में प्राइवेट वाहन चालकों को रखने के लिए कम से कम तीन साल का पुराना लाइसेंस होना चाहिए साथ ही वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करने पर वाहन चालक के साथ ही विद्यालय पर भी कार्यवाही की जाये। अधिक फीस लेने पर डी0आई0ओ0एस0 एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों पर आकस्मिक जॉच भी करायी जाये। आपूर्ति विभाग द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाये कि कोटेदार द्वारा सप्ताह में पाच दिन दुकाने खोली जाये तथा गरीब लाभार्थियों को सभी समान उपलब्ध हो सके। उपजिलाधिकारी आपूर्ति निरीक्षक के साथ निरीक्षण भी करे। खाद्य बीज उचित मुल्य पर उपलब्ध कराया जाये। मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा जिले के सभी 21 विकास खण्डों पर जागरूकता रैली/श्रमिक पंजीकरण कृषि मेला एवं कृषि पंजीकरण कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राम स्वरूप से मार्च 2012 से अबतक के अपराध के आकड़ों के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा को भी प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। अनुसूचित जन जाति के लिए पात्र लाभार्थियों के प्रमाण पत्र न निर्गत करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
 

Related

news 5974149647273922068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item