संस्कार भारती ने करायी राधाकृष्ण रूप-सज्जा प्रतियोगिता
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_646.html
झांकी में सत्यम, शोभायात्रा में आशीष, राधा में अर्पण, कृष्ण में सृष्टि व लल्ला वर्ग में दिव्यांशी ने मारी बाजी
जौनपुर। संस्कार भारती शाहगंज इकाई द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, झांकी एवं शोभायात्रा पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। नगर के उत्सव वाटिका के प्रांगण में आयोजित समारोह में झांकी के विजेता सत्यम, आशीष एव बबलू को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। इसी तरह शोभायात्रा में आशीष प्रथम, छोटू द्वितीय व कृष्ण कुमार तृतीय पुरस्कार मिला। इसी क्रम में श्री राधाकृष्ण रूप-सज्जा प्रतियोगिता के राधा वर्ग में अर्पण, ब्यूटी, राशि व कृष्ण वर्ग में सृष्टि, तेजस्वी, ऋद्धि और लल्ला वर्ग में दिव्यांशी, श्री, आरोही क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय आयी। समारोह के मुख्य अतिथि सुजीत प्रान्त महामंत्री संस्कार भारती रहे जहां अध्यक्षता नीलमनन्दन ने किया। इस अवसर पर अंकुर मिश्रा, विजयशंकर, अनिल मोदनवाल, अनमोल, संजय, अरविन्द, सर्वेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थाध्यक्ष अजेन्द्र अग्रहरि, कार्यक्रम संयोजक छोटू जी, उपाध्यक्ष राजेश चैबे, सुशील सेठ, महामंत्री श्रीश, देवेश, योगेश, हनुमान, दिलीप, श्रवण, श्रीश के अलावा संस्था के अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
जौनपुर। संस्कार भारती शाहगंज इकाई द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, झांकी एवं शोभायात्रा पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। नगर के उत्सव वाटिका के प्रांगण में आयोजित समारोह में झांकी के विजेता सत्यम, आशीष एव बबलू को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। इसी तरह शोभायात्रा में आशीष प्रथम, छोटू द्वितीय व कृष्ण कुमार तृतीय पुरस्कार मिला। इसी क्रम में श्री राधाकृष्ण रूप-सज्जा प्रतियोगिता के राधा वर्ग में अर्पण, ब्यूटी, राशि व कृष्ण वर्ग में सृष्टि, तेजस्वी, ऋद्धि और लल्ला वर्ग में दिव्यांशी, श्री, आरोही क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय आयी। समारोह के मुख्य अतिथि सुजीत प्रान्त महामंत्री संस्कार भारती रहे जहां अध्यक्षता नीलमनन्दन ने किया। इस अवसर पर अंकुर मिश्रा, विजयशंकर, अनिल मोदनवाल, अनमोल, संजय, अरविन्द, सर्वेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थाध्यक्ष अजेन्द्र अग्रहरि, कार्यक्रम संयोजक छोटू जी, उपाध्यक्ष राजेश चैबे, सुशील सेठ, महामंत्री श्रीश, देवेश, योगेश, हनुमान, दिलीप, श्रवण, श्रीश के अलावा संस्था के अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।