‘भोजपुरिया राजा’ फिल्म की शूटिंग हुई पूरी
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_628.html
जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम के पास स्थित सलोनी महिमापुर के अवकाश यादव सहित अन्य कलाकारों ने शुक्रवार को भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ की शूटिंग पूर्ण कर दिया। लगभग 90 लाख रूपये के बजट की बनी इस फिल्म में पवन सिंह के साथ पुलिस इंसपेक्टर की भूमिका में स्वयं अवकाश यादव हैं। फिल्म के डायरेक्टर मिथिलेश निषाद हैं जबकि गीत सेंवईनाला के पास स्थित कुछमुछ गांव के निवासी चितबहाल अंजाना ने लिखा है। कामेडी की भूमिका सिपाह के लोटा तिवारी ने निभायी जबकि डांस कोरियोग्राफर रामदेवर हैं। इसी तरह फाइट मास्टर हीरा यादव हैं जबकि मेकप की जिम्मेदारी अरविन्द दादा पर थी। फिल्म निर्माता सुधीर सिंह ने बताया कि फिल्म के कलाकारों में अवकाश यादव, पवन सिंह, काजल राघवानी, पल्लवी सिंह, उमेश सिंह हैं। कैमरामैन देवेन्द्र बाबा, अनिल भोला और फोटोग्राफर आशीष माली व धनराज काम्बले रहे। निर्माता श्री सिंह ने बताया कि 8 गानों से पूर्ण यह फिल्म आगामी पर्व डाला छठ पूजा के दिन पूरे भारत में एक साथ रिलीज होगी।