प्रमुख सचिव से मिला केमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमण्डल
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_600.html
जौनपुर। फार्मासिस्ट की अनिवार्यता व आनलाइन लाइसेंस नवीनीकरण की बाध्यता को लेकर प्रदेश के दवा व्यवसाइयों का प्रतिनिधिमण्डल उत्तर प्रदेश केमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विभाशंकर सिंह व महामंत्री राजेन्द्र सैनी के नेतृत्व में प्रमुख सचिव खाद्य एवं औषधि हेमंत राव से मिलकर फुटकर दवा व्यवसाय में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता सम्बन्धी कानून से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इस बाबत जानकारी देते हुये प्रतिनिधिमण्डल में शामिल रहे प्रदेश सचिव राजेन्द्र निगम ने बताया कि प्रमुख सचिव ने माना कि फार्मासिस्ट की अनिवार्यता व आनलाइन नवीनीकरण से भविष्य में अनेक समस्याएं आयेंगी। आधे से अधिक फुटकर दुकानें बंद हो जायेंगी जिससे मरीजों को जीवनरक्षक दवाओं के लिये भटकना पड़ेगा। इस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि हम केन्द्र सरकार के पास अपनी रिपोर्ट के साथ अपनी बातों को भेजेंगे। इसके अलावा प्रदेश स्तर पर भी देखेंगे कि इससे क्या सुधार हो सकता है। इस दौरान उपस्थित ड्रग कंट्रोलर एके मल्होत्रा से प्रतिनिधिमण्डल ने आनलाइन नवीनीकरण में चालान पर ड्रग लाइसेंस नम्बर, किस अवधि का नवीनीकरण है, अंकित हो और चालान की धनराशि नेट बैंकिंग व डेविड कार्ड से जमा करने की मांग किया जिस पर उन्होंने लागू करने की बात कही।