गुरूवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित

  जौनपुर। भारत विकास परिषद के बैनर तले मेंजा में संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत गुरूवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम हुआ जहां शुरूआत प्रधानाध्यापक रामयश व संस्थाध्यक्ष विक्रम गुप्ता ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। तत्पश्चात् उपस्थित लोगों ने वंदेमातरम् गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तीय सचिव शरद पटेल ने कहा कि गुरू शिष्य के बीच आपसी सामंजस्य बनाने तथा उनके बीच संस्कार, सेवा, समर्पण का भाव पैदा करने के लिये इस तरह के कार्यक्रम किये जाते हैं जिससे विद्यालयों के अच्छे गुरूजनों का सम्मान किया जाता है। इस दौरान शिक्षक रामयश, मालती देवी, रेनू चैधरी, कु. ममता, प्रेमशंकर, कुलदीप व दिनेश कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भृगुनाथ पाठक, रमेश चन्द्र पाण्डेय, सत्येन्द्र अग्रहरि, रमेश गुप्ता, अमित निगम, जितेन्द्र गुप्ता, सीमा पाल, शीला सरोज, अर्चना मौर्या, शिव देवी के अलावा तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

Related

news 8186920413121479143

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item