ट्रक की चपेट में आने से बहन की मौत , भाई का टूटा पैर
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_515.html
बरसठी । थाना क्षेत्र के बारीगाव बाजार मे शुक्रवार की सुबह 7.30 प्रतिमा
यादव सात वर्ष अपने भाई प्रदीप ९ पुत्र राम सेवक के साथ पैदल मनबोध जू
हा स्कूल बारीगाव पढने जा रही थी। घर से २००मीटर दूर बाजार के पास बरसठी से
बधवां की तरफ जा रही बालू लदी ओवर लोड ट्रक UP70AT 2188 ने धक्का मार
दिया। जिससे भाई से प्रतिमा का हाथ छूट गया। और ट्रक ने प्रतिमा को कुचलते
हुए भागने लगी। बाजार के पास हादसे को देखकर ग्रामीणो ने दौडाकर मौके पर
ही ट्रक को पकड लिया। लेकिन भीड का फायदा उठाकर ड्राइवर फरार हो गया।
प्रतिमा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि प्रदीप का पैर टूट गया। मौत
से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक की हवा निकालकर शीशा की तोडफोड करते हुए बधवा
बरसठी मार्ग पर बेंच तख्ता बल्ली रखकर जाम कर दिया। सूचना पर घण्टे भर बाद
पुलिस मौके पर पहुचकर जाम समाप्त कराने का प्रयास कर रही थी लेकिन
ग्रामीणों ने मुकदमा दर्ज करने एवं मुआवजे की मांग पर अडे रहे। १० बजे
एसडीएम रामकेश यादव एवं सीओ हितेन्द्र कृष्ण मौके पर पहुचकर ग्रामीणो को
समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए
भेजा।